
IPL के बाकी मैच कराने का ऑफर इंग्लैंड ने दिया
मुंबई [महामीडिया] इंग्लैंड अपने देश में IPL-2025 के बाकी बचे हुए मैच होस्ट करने के लिए तैयार है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि अगर उनसे BCCI बात करें तो वे IPL की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं। चीफ एग्जीक्यूटिव रिचर्ड गोल्ड ने कहा है कि वो IPL होस्ट कराकर BCCI की मदद करने के लिए तैयार हैं। IPL का नया शेड्यूल हालात देखते हुए जारी होगा। अभी IPL के 12 लीग मैच और 4 प्लेऑफ के मुकाबले बाकी हैं।