
IPL के आगामी सभी मैच स्थगित
भोपाल [महा मीडिया] बीसीसीआई ने IPL को रोक दिया गया है। लीग स्टेज के बचे हुए 12 मैच अभी नहीं होंगे। माना जा रहा है देश में शांति व्यवस्था स्थापित होने के बाद ही IPL के बाकी मैचों को कराने पर फैसला लिया जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को होना था। भारत पाकिस्तान तनाव के बीच बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है । आईपीएल को स्थगित किया गया है । केंद्र और सभी फ्रेंचाइजी से सलाह के बाद यह फैसला लिया गया है आज से कोई मैच नहीं होगा।