
भारत जीत की ओर अग्रसर
अहमदाबाद [महामीडिया] भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। भारत ने 448/5 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी है। आज शनिवार को मैच का तीसरा दिन है और पहला सेशन जारी है। वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 24 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं। एलिक एथनाज और ब्रेंडन किंग क्रीज पर हैं। ओपनर जॉन कैंपबेल 14 रन बनाकर आउट हुए उन्हें रवींद्र जडेजा ने साई सुदर्शन के हाथों कैच कराया। वहीं तेगनारायण चंद्रपॉल (8 रन) को मोहम्मद सिराज ने नीतीश कुमार रेड्डी के हाथों कैच कराया।