
महिला विश्व कप में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग का निर्णय लिया
भोपाल [महामीडिया] महिला विश्व कप 2025 के सातवें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है। होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में जारी इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब हुई है और उसने पहली ही गेंद पर सूजी बेट्स का विकेट गंवाया। न्यूजीलैंड ने शुरुआती 10 ओवरों में 38 रन बटोरे और एक विकेट गंवाया है। दोनों ही टीमें बगैर किसी बदलाव के उतरी हैं । इंदौर के होलकर स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है।