टेस्ट क्रिकेट : यशस्वी दोहरे शतक की ओर

टेस्ट क्रिकेट : यशस्वी दोहरे शतक की ओर

नई दिल्ली (महामीडिया) दिल्ली टेस्ट के पहले ही दिन भारत ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध मजबूत पकड़ बना ली है। अरुण जेटली स्टेडियम में शुक्रवार को स्टंप्स तक टीम ने महज 2 विकेट खोकर 318 रन बना लिए। यशस्वी जायसवाल 173 और शुभमन गिल 20 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। पहले दिन का खेल खत्म होने तक यशस्वी जायसवाल 253 गेंदों पर 173 रन बनाकर नाबाद हैं। जायसवाल के पास दूसरे दिन की शुरुआत में ही दोहरा शतक लगाने का मौका होगा। वहीं कप्तान शुभमन गिल 68 गेंद पर 20 रन बनाकर नाबाद हैं। 

सम्बंधित ख़बरें