
क्रिकेट टेस्ट मैच : शुभमन गिल का दसवाँ टेस्ट शतक
नई दिल्ली [महामीडिया] भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 10वीं टेस्ट सेंचुरी पूरी कर ली है। वेस्टइंडीज के विरुद्ध दिल्ली में चल रहे दूसरे टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 4 विकेट पर 485 रन बना लिए हैं। गिल 102 और ध्रुव जुरेल 38 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस समय दूसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल चल रहा है।नीतीश कुमार रेड्डी (43 रन) को जोमेल वारिकन ने जायडन सील्स के हाथों कैच कराया। उन्हें तीसरा विकेट मिला है। उन्होंने पहले दिन केएल राहुल (38 रन) और साई सुदर्शन (87 रन) को भी आउट किया। ओपनर यशस्वी जायसवाल 175 रन बनाकर रनआउट हुए।