नवीनतम
आईपीएल २०२६ का रोमांच 26 मार्च से
नई दिल्ली (महामीडिया) : मुंबई (महामीडिया) : इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत गुरुवार, 26 मार्च से होगी, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार, 31 मई को खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी तक पूरे शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार IPL के सीईओ हेमांग अमीन ने नीलामी से पहले हुई एक ब्रीफिंग में सीजन-19 की तारीखों की पुष्टि की है।
IPL 2026 का आयोजन टी-20 वर्ल्ड कप समाप्त होने के लगभग तीन सप्ताह बाद किया जाएगा। टी-20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच भारत और श्रीलंका में प्रस्तावित है।
टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले को लेकर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। परंपरा के अनुसार पहला मैच मौजूदा चैंपियन टीम के घरेलू मैदान पर खेला जाता है, लेकिन बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की उपलब्धता पर स्थिति स्पष्ट नहीं है। यह मुद्दा अबू धाबी के डब्ल्यू होटल में हुई प्री-ऑक्शन बैठक में फ्रेंचाइजी प्रतिनिधियों के बीच चर्चा का विषय रहा।
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KCA) को IPL मैचों के आयोजन की सशर्त अनुमति मिली है। हाल ही में उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा था कि राज्य सरकार इस मुद्दे पर सकारात्मक है और गृह मंत्री जी. परमेश्वर KCA अधिकारियों के साथ बैठक कर अंतिम फैसला लेंगे।
चिन्नास्वामी स्टेडियम को लेकर अनिश्चितता की मुख्य वजह 4 जून की वह भगदड़ है, जिसमें RCB की जीत के जश्न के दौरान 11 प्रशंसकों की मौत हो गई थी। इसके बाद राज्य सरकार ने इस स्टेडियम में बड़े आयोजनों को लेकर सख्त रुख अपनाया है। इसी कारण BCCI को महिला वर्ल्ड कप के कुछ मैच बेंगलुरु से बाहर स्थानांतरित करने पड़े थे।