दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग बनी आईपीएल 

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग बनी आईपीएल 

भोपाल [ महामीडिया] 2022 में आईपीएल की ब्रांड वैल्यू बढ़कर करीब 70 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है।एक मैच से कमाई के मामले में आईपीएल अब सिर्फ अमेरिका के  एनएफएल से ही पीछे है। एक मैच से व्यूअरशिप, स्पॉन्सरशिप, लाइसेंसिंग और टिकट सेल को मिलाकर आईपीएल करीब 130 करोड़ रुपए कमाता है। हालांकि, प्लेयर्स पर खर्च के मामले में आईपीएल बाकी स्पोर्टिंग लीग्स से अभी काफी पीछे है। कोई भी प्रोडक्ट तब सक्सेसफुल माना जाता है, जब उसकी ऑडियंस बड़ी हो। वो लोगों का अटेंशन खींच रहा हो, फिर इसी अटेंशन के दम पर कंपनियां विज्ञापन देती हैं और कमाई का रास्ता खुल जाता है। क्रिकेट या किसी भी खेल में पैसे का सबसे बड़ा सोर्स अलग-अलग कंपनियों के विज्ञापन ही हैं। जिसकी कीमत मैच की व्यूअरशिप पर डिपेंड करती है। साल 2008 में आईपीएल के 10.2 करोड़ व्यूअर थे। जो साल 2023 में 40 करोड़ से ऊपर पहुंच गए हैं।
 

सम्बंधित ख़बरें