
इंदौर वनडे क्रिकेट मैच के टिकटों की आनलाइन बिक्री आज से
भोपाल [ महामीडिया] होलकर स्टेडियम में होने वाले भारत-आस्ट्रेलिया वनडे मैच के टिकटों की आनलाइन बिक्री 9 सितंबर को सुबह छह बजे से प्रारंभ हो गई हैं। यह अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 24 सितंबर को खेला जाएगा । मैच का सबसे सस्ता टिकट 524 रुपये का होगा, वहीं सबसे महंगा टिकट 6273 रुपये का होगा। आनलाइन टिकट अधिकृत वेबसाइट के अलावा मोबाइल पर पेटीएम एप या पेटीएम इनसाइडर एप पर बुक किए जा सकते हैं । एक व्यक्ति अधिकतम चार टिकट ले सकता है। तीन साल से बड़े बच्चों का भी टिकट लगेगा और छोटे बच्चों के लिए अलग से कुर्सी या स्थान उपलब्ध नहीं होगा।