नवीनतम
स्मृति मंधाना बेस्ट प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट
भोपाल [ महामीडिया] महिला वन डे क्रिकेट विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली उपकप्तान स्मृति मंधाना को आईसीसी के बेस्ट प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया है। मंधाना ने टूर्नामेंट में 434 रन बनाए थे और उनके इस प्रदर्शन की मदद से भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराते हुए पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम किया है। इस नॉमिनेशन में भारतीय उपकप्तान मंधाना के अलावा साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट और ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर को शामिल किया है।