
विश्व कप का ऑफिशियल थीम सॉंग लॉंच
मुंबई [ महामीडिया] विश्व कप 2023 का ऑफिशियल थीम सॉंग आज लॉन्च हो गया है। गाने का नाम 'दिल जश्न बोले' है। गीत के कवर पर रणवीर सिंह नजर आ रहे है। इस विश्व कप सॉंग को सिंगर प्रीतम, नकाश अजीज, श्रीराम चंद्रा, अमित मिश्रा, जोनिता गांधी, अकासा और चरण ने गाया है । विश्व कप का ऑफिशियल मस्कट 19 अगस्त को लॉन्च किया गया था । मस्कट को महिला बॉलर और पुरुष बैटर की थीम पर बनाया गया है। पुरुष मस्कट के हाथ में बैट और महिला मस्कट के हाथ में बॉल दिखाई गई है।