
विश्व डाक दिवस कल
भोपाल [महामीडिय] विश्व डाक दिवस 9 अक्टूबर को मनाया जाता है जो कि कल है। मानवीय जीवन में डाक की भूमिका एवं समाज में उपयोगिता को देखते हुए डाक का महत्वपूर्ण योगदान है। संदेश के रूप में सबसे प्राचीन माध्यम के रूप में डाक की अपनी विशेष भूमिका रही है। बदलते हुए परिदृश्य में आज डाक की जगह ईमेल, व्हाट्सएप एवं फेसबुक जैसे आधुनिक संचार माध्यमों ने ले लिया है लेकिन दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी डाक की अपनी महत्वपूर्ण भूमिका है।