ग्रामीण भारत में यात्री वाहनों की बिक्री में 12 प्रतिशत की वृद्धि

ग्रामीण भारत में यात्री वाहनों की बिक्री में 12 प्रतिशत की वृद्धि

भोपाल [महामीडिया] 2025 में यात्री वाहनों की बिक्री वृद्धि में ग्रामीण बाजार शहरी इलाके से आगे निकल गया है । शहरी बाजारों में यात्री वाहनों की बिक्री 8 प्रतिशत बढ़ी जबकि ग्रामीण इलाकों में इसमें 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। ग्रामीण बाजारों में इस दौरान कुल 44.7 लाख यात्री वाहन बिके जबकि साल 2024 में कुल 41 लाख वाहनों की बिक्री हुई थी। इससे भी महत्त्वपूर्ण यह है कि 2025 के दौरान कुल यात्री वाहनों की बिक्री का लगभग 33  प्रतिशत सीएनजी, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहन जैसे वैकल्पिक ईंधन श्रेणी में आया। सीएनजी वाहनों की बिक्री हिस्सेदारी 18 प्रतिशत से बढ़कर 21 प्रतिशत  हो गई और ईवी बिक्री हिस्सेदारी 2.4 प्रतिशत से बढ़कर 4 प्रतिशत  हो गई। 

सम्बंधित ख़बरें