
इराक के शॉपिंग मॉल में आग लगने से 60 लोग मरे
मुंबई [महामीडिया] इराक के पूर्वी शहर कूत में एक दर्दनाक घटना घटी है। यहां 16 जुलाई, 2025 की रात एक हाइपरमार्केट और रेस्तरां में भीषण आग लग गई जिसमें 60 लोग मारे गए और बहुत से लोग घायल हुए हैं। 59 मृत लोगों की पहचान हो चुकी है जबकि 1 शव इतनी बुरी तरह जल चुका है कि उसकी पहचान नहीं हो पाई है। इलाके के गवर्नर ने बताया कि आग उस समय लगी जब मार्केट में मौजूद रेस्तरां में बहुत से परिवार खाना खा रहे थे और लोग दुकानों में खरीदारी कर रहे थे। आग की वजह शॉर्ट सर्किट रही। घटना में हुई मौतों की वजह से गवर्नर ने तीन दिन के शोक की घोषणा की और हादसे की जांच शुरू कर दी है जिसके नतीजे 48 घंटे में आने की उम्मीद है ।