अनिल अंबानी को बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी फ्रॉड घोषित किया

अनिल अंबानी को बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी फ्रॉड घोषित किया

भोपाल [महामीडिया] अलग-अलग लोन फ्रॉड मामलों में कार्रवाई का सामना कर रहे रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी को बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी फ्रॉड घोषित किया है। इससे पहले स्टेट बैंक और बैंक ऑफ इंडिया भी अनिल को फ्रॉड घोषित कर चुके हैं।रिलायंस कम्युनिकेशंस ने बताया कि कंपनी को इसे लेकर 2 सितंबर को बैंक की ओर से लेटर मिला है। बैंक ने कंपनी को 1,600 करोड़ रुपए और 862.50 करोड़ रुपए की लाइन ऑफ क्रेडिट दी थी। लाइन ऑफ क्रेडिट  एक तरह का रिवॉल्विंग क्रेडिट है जो आपको किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से एक फिक्स्ड लिमिट तक अपनी जरूरत के हिसाब से लोन लेने और चुकाने की सुविधा देता है। यह नॉर्मल लोन सिस्टम से अलग है जिसमें आपको लोन की एकमुश्त राशि मिल जाती है।

सम्बंधित ख़बरें