उच्च न्यायिक सेवा में वरिष्ठता और पदोन्नति को लेकर सुनवाई शुरू

उच्च न्यायिक सेवा में वरिष्ठता और पदोन्नति को लेकर सुनवाई शुरू

भोपाल [महामीडिया] उच्च न्यायिक सेवा में वरिष्ठता और पदोन्नति को लेकर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ में सुनवाई शुरू सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने मंगलवार को उच्च न्यायिक सेवा में आपसी वरिष्ठता और जिला जज पदों में पदोन्नति कोटा से जुड़े मुद्दों पर सुनवाई शुरू की। यह मामला उन निचली अदालत के न्यायिक अधिकारियों की पदोन्नति से जुड़ा है जो सिविल जज या न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप में सेवा शुरू करते हैं और बाद में पदोन्नति के सीमित अवसरों के कारण कैरियर में ठहराव  झेलते हैं। इस मामले की सुनवाई चीफ़ जस्टिस बी.आर.गवई और जस्टिस सूर्यकांत, विक्रम नाथ, विनोद चंद्रन तथा जॉयमल्या बागची की पाँच-जजों की पीठ कर रही है।

 

सम्बंधित ख़बरें