भोपाल को झुग्गी मुक्त बनाने के प्रयास
भोपाल [ महामीडिया ] राजधानी भोपाल को झुग्गी मुक्त बनाने के प्रयास पिछले एक दशक से किए जा रहे हैं। सरकार ने विभिन्न योजनाओं के तहत आवास आवंटित कर दिए लेकिन सफलता नहीं मिल सकी है। दरअसल, आवास मिलने के बाद लोग झुग्गी वाली जगह से कब्जा नहीं छोड़ते हैं। शहर की लगभग डेढ़ हजार एकड़ जमीन पर 388 से अधिक झुग्गी बस्तियां बसी हैं। यह जमीन जिन क्षेत्रों में स्थित है, वहां पर तीन हजार वर्गफीट या उससे अधिक जमीन के दाम हैं। इस तरह कुल जमीन की कीमत लगभग 19 हजार करोड़ से अधिक होगी। यह सभी झुग्गी बस्ती शहर की प्राइम लोकेशन पर स्थित है । इनमें रोशनपुरा बस्ती, बाणगंगा, भीमनगर, विश्वकर्मा नगर, दुर्गा नगर, बाबा नगर, अर्जुन नगर, पंचशील, नया बसेरा, संजय नगर, गंगा नगर, शबरी नगर, ओम नगर, दामखेड़ा, उड़िया बस्ती, नई बस्ती, मीरा नगर, ईदगाह हिल्स आदि शामिल हैं।