नवीनतम
इंफोसिस आने वाले साल में इक्कीस हजार नौकरियां देगा
भोपाल [महामीडिया] देश की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक इंफोसिस ने फ्रेशर्स की एंट्री लेवल सैलरी बढ़ा दी है। कंपनी अब फ्रेशर्स को स्पेशलाइज्ड टेक्नोलॉजी रोल्स के लिए सालाना 21 लाख रुपए तक का पैकेज ऑफर कर रही है। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में पिछले लंबे समय से फ्रेशर्स की सैलरी में कोई बड़ी बढोतरी नहीं हुई थी लेकिन सॉफ्टवेयर दिग्गज इन्फोसिस ने अब इस संबंध में बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह विशेष तकनीकी भूमिकाओं के लिए कैंपस और ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट के जरिए फ्रेशर्स को 21 लाख रुपये प्रति वर्ष तक का पैकेज देगी । यह कदम न केवल इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है बल्कि यह भारतीय आईटी जगत में कौशल-आधारित वेतन वृद्धि की एक नई शुरुआत का संकेत भी है। इंफोसिस केवल वेतन ही नहीं बढ़ा रही बल्कि भर्ती की संख्या में भी तेजी ला रही है। इन्फोसिस ने वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में ही 12,000 फ्रेशर्स को नियुक्त किया है और साल के अंत तक 20,000 नई भर्तियों का लक्ष्य रखा है ।