नवीनतम
शेयर बाजार में मामूली बढ़त
मुंबई (महामीडिया): वैश्विक संकेतों के बीच आज बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने संभली हुई शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निवेशकों में न तो खास जोश दिखा और न ही बड़ी घबराहट। बाजार पर अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम, कच्चे तेल की कीमतें और अमेरिका से जुड़े संकेतों का असर साफ नजर आया। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 140 अंकों की बढ़त के साथ 84,821 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 51 अंकों की मजबूती के साथ 25,914 के आसपास कारोबार करता दिखा। हालांकि बाजार में तेजी सीमित रही और पूरे सत्र में सुस्ती का माहौल बना रहा। निफ्टी का 25,850 के ऊपर बने रहना निवेशकों के लिए फिलहाल राहत की बात मानी जा रही है।
आज के कारोबार में भारत को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान बड़ा ट्रिगर माना जा रहा है। ट्रंप ने भारत को अमेरिका का अहम साझेदार बताया है, जिससे बाजार को इमोशनल सपोर्ट मिल सकता है। हालांकि, गिफ्ट निफ्टी लगभग सपाट रहा और एशियाई बाजारों से भी कोई मजबूत संकेत नहीं मिले। उधर, अमेरिका में कमजोर जॉब डेटा के चलते डाओ जोंस करीब 300 अंक फिसल गया, जबकि टेस्ला में तेजी के कारण नैस्डैक में मामूली बढ़त देखने को मिली।