भोपाल सहित तीस से अधिक ठिकानों पर आयकर के छापे

भोपाल सहित तीस से अधिक ठिकानों पर आयकर के छापे

भोपाल [महामीडिया] आयकर विभाग ने भोपाल, इंदौर, मुंबई समेत कई शहरों में तीस से अधिक ठिकानों पर छापे मारे हैं। कार्रवाई भोपाल के एमपी नगर स्थित साइंस हाउस और इंदौर में उसके सहयोगी संस्थानों के ठिकानों पर की जा रही है। इनकम टैक्स विभाग के अफसर कागजात खंगाल रहे हैं बाहर पुलिसकर्मी तैनात हैं। छापे के दौरान टैक्स चोरी से जुड़े भारी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए गए हैं जिनकी विभागीय टीम जांच कर रही है। इस दौरान साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड के संचालक जितेंद्र तिवारी और उनके सहयोगियों से पूछताछ भी की जा रही है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई बड़े पैमाने पर कर चोरी के खुलासे से जुड़ी हुई है।

सम्बंधित ख़बरें