जियो पेमेंट्स बैंक ने ‘सेविंग्स प्रो’ नामक नई सेवा शुरू की

जियो पेमेंट्स बैंक ने ‘सेविंग्स प्रो’ नामक नई सेवा शुरू की

भोपाल [महामीडिया] जियो पेमेंट्स बैंक ने आज सोमवार को ‘सेविंग्स प्रो’ नामक नई सर्विस शुरू की। इस प्लान के जरिए ग्राहक अपने अकाउंट में पड़े अतिरिक्त पैसों पर भी कमाई कर सकेंगे।इस स्कीम में खाते में बचा अतिरिक्त पैसा अपने-आप ‘ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स’ के ‘ग्रोथ प्लान’ में निवेश हो जाएगा। इन फंड्स को कम जोखिम वाला माना जाता है और इससे ग्राहकों को सामान्य सेविंग्स अकाउंट की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलेगा। ग्राहक सिर्फ कुछ क्लिक में अपने अकाउंट को ‘सेविंग्स प्रो’ में अपग्रेड कर सकते हैं। शुरुआत में ग्राहक न्यूनतम 5,000 रुपये की लिमिट तय कर पाएंगे। इस लिमिट से ऊपर जो भी रकम खाते में पड़ी होगी वह अपने-आप निवेश हो जाएगी। इस सुविधा के तहत ग्राहक रोजाना 1,50,000 रुपये तक निवेश कर सकते हैं।

सम्बंधित ख़बरें