आज एयरलाइन विस्तारा की 38 से ज्यादा उड़ानें रद्द
भोपाल [ महामीडिया ] पायलट की कमी से जूझ रही एयरलाइन विस्तारा ने आज मॉर्निग शेड्यूल की 38 से ज्यादा फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है। इसमें मुंबई से 15, दिल्ली से 12 और बैंगलुरु से 11 उड़ाने कैंसिल की गई हैं। कंपनी ने कल यानी 1 अप्रैल को भी करीब 50 उड़ानें रद्द की थीं। इस दौरान 160 फ्लाइट देरी से चली थीं।ऐसे में कंपनी ने उड़ानों में कटौती करने का फैसला किया है। विस्तारा की ओर से जारी बयान में बताया गया कि जब तक पायलट की कमी दूर नहीं हो जाती, तब तक लिमिटेड फ्लाइट्स ही ऑपरेट की जाएंगी। एयरलाइन कैंसिल हुई फ्लाइट के यात्रियों को रिफंड भी करेगा।