नवीनतम
न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर्स भारत में दूसरी इकाई लगाएगा
भोपाल [महामीडिया] कृषि और निर्माण उपकरण निर्माता कंपनी सीएनएच इंडस्ट्रियल जो भारत में न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर्स के नाम से जानी जाती है, अब देश में अपना दूसरा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने की तैयारी में है। यह कंपनी ‘CASE’ ब्रांड के निर्माण उपकरणों और ‘CASE IH’ ब्रांड की गन्ना हार्वेस्टिंग मशीनों के लिए भी जानी जाती है। भारत में कृषि उपकरण और ट्रैक्टर्स के बढ़ते बाजार को देखते हुए कंपनी अब यहां अपने उत्पादन को और मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। कंपनी का मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट ग्रेटर नोएडा में स्थित है जो लगभग 60 एकड़ में फैला हुआ है। जिसमें सालाना 60,000 ट्रैक्टर्स बनाने की क्षमता है जिसे जरूरत पड़ने पर 70,000 यूनिट्स तक बढ़ाया जा सकता है।