नवीनतम 
                                                'चैटजीपीटी गो' एक वर्ष के लिए फ्री
भोपाल [महामीडिया] आज 4 नवंबर से भारत में चैटजीपीटी गो प्लान को एक साल के लिए मुफ्त करने की घोषणा की है। इस लिमिटेड-टाइम ऑफर के तहत जो भी यूजर इस दौरान साइन अप करेंगे उन्हें यह मुफ्त मिलेगा। चैटजीपीटी गो को ऐसे यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था जो चैटजीपीटी गो की एडवांस सुविधाओं का उपयोग करना चाहते हैं। भारत अब OpenAI का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट बन गया है। यह ऑफर केवल लिमिटेड टाइम के लिए है ।