नवीनतम 
                                                ओंकारेश्वर सड़क हादसे में चार यात्री मरे
भोपाल [महामीडिया] इंदौर जिले के महू में सिमरोड के पास भेरूघाट पर सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया है। यात्रियों से भरी एक बस की कार से टक्कर हो गई जिसके बाद दोनों वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरे। दर्दनाक हादसे में दो महिलाओं सहित 4 सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दर्जनों यात्री घायल बताए जा रहे हैं। बस ओंकारेश्वर से इंदौर आ रही थी। पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बस ओंकारेश्वर से इंदौर की ओर आ रही थी जिसमें करीब 40 यात्री सवार थे। हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने बस के कांच तोड़कर और अन्य रास्तों से करीब 30 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दुखद हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए बड़े मुआवज़े की घोषणा की है । मुख्यमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजन को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है। हादसे में पद्मा बाई (45), राहुल (25) अनिता (पत्नी) और एक की की मौत हो गई है जबकी हादसे में घायल चिंतेश पुत्र मंगल (47) निवासी न्यू गौरी नगर, सरला पत्नी चिंतेश (45), प्रियांशु पुत्र संजय (17) निवासी सूरत, नवल किशोर (40) निवासी मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) कबीर पुत्र विजय (13) निवासी पुणे, नेहा पुत्री सर्वेश (25) निवासी मैनपुरी, सरला पत्नी विजय (32) निवासी पुणे, अजहर पुत्र मेहमूद (35) निवासी जूना रिसाला का उपचार चल रहा है। वहीं रवि निवासी सूरत, सोनाली पत्नी सुभाष मोहिते (31) और शिवांश पुत्र सुभाष पाटिल (4) का महू में उपचार चल रहा है।