नवीनतम
बिलासपुर के पास पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में छह लोगों की मौत
बिलासपुर [महामीडिया] छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में लालखदान के पास पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर हो गई है। भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर है। मौके पर रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी पहुंच चुके हैं। हालांकि यह हादसा कैसे हुआ अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है तथा रेलवे प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय प्रशासन भी सहायता के लिए पहुंच चुका है। हादसे के कारण पूरे रूट पर ट्रेन परिचालन पूरी तरह ठप्प हो गया है। कई ट्रेनों को रद्द या रूट डायवर्ट कर दिया गया है।