तुर्किये के रिसॉर्ट में आग लगने से 10 लोगों की मौत
नई दिल्ली [ महा मीडिया] तुर्किये में बोलू राज्य के स्की रिसॉर्ट के एक होटल में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई और 32 घायल हो गए। बोलू के कार्तलकाया रिसॉर्ट में आग लगने से भगदड़ मच गई। घबराहट के चलते दो लोग इमारत से कूद गए, जिसमें उनकी मौत गई। होटल में स्थानीय समयानुसार रात में करीब 3:30 बजे लगी थी। इसने 11 मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया।