केंद्रीय बजट में आयकर स्लैब्स में बदलाव की तैयारी

केंद्रीय बजट में आयकर स्लैब्स में बदलाव की तैयारी

भोपाल [ महामीडिया] वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश होने वाले 2025-26 के बजट में इनकम टैक्स स्लैब्स में बदलाव कर सकती हैं। इन बदलावों से सालाना 20 लाख रुपये तक कमाने वाले सैलरीड टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत मिलने की संभावना है। सरकार फिलहाल दो विकल्पों पर विचार कर रही है। पहला 10 लाख रुपये तक की सालाना इनकम को पूरी तरह टैक्स-फ्री करना। दूसरा, 15 से 20 लाख रुपये की इनकम पर 25% का नया टैक्स स्लैब लाना। फिलहाल 15 लाख रुपये से ऊपर की इनकम पर 30% का टैक्स लगता है। एक सरकारी सूत्र के अनुसार सरकार इन दोनों विकल्पों पर विचार कर रही है और अगर बजट अनुमति देता है तो दोनों ही लागू किए जा सकते हैं। 

सम्बंधित ख़बरें