अमेरिका ने समावेशी कार्यक्रम को बंद किया
नईदिल्ली [ महामीडिया] अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भेदभाव के विरुद्ध चलाए जाने वॉले विविधता, समानता और समावेशी कार्यक्रम को बंद करने का आदेश दिया है। इसके सभी कर्मचारियों को सैलरी देकर छुट्टी पर भेज दिया गया है। इतना ही नहीं इन लोगों को नौकरी से निकालने की तैयारी भी कर ली गई है। इस प्रोग्राम का उद्देश्य अल्पसंख्यकों, LGBTQ+ और अन्य कम प्रतिनिधित्व वाले ग्रुप्स के लिए अवसरों को बढ़ावा देना है। ट्रम्प के इस फैसले से इन समुदायों के विरुद्ध और भेदभाव खत्म करने के लिए शुरू की गई मुहिम मुश्किल में पड़ सकती है।