म.प्र. में फर्जी मूल निवासी प्रमाण पत्र का मामला गरमाया

म.प्र. में फर्जी मूल निवासी प्रमाण पत्र का मामला गरमाया

भोपाल [ महामीडिया] म.प्र. के 8 निजी मेडिकल कॉलेजों में एनआरआई कोटे के लिए फर्जी दस्तावेज लगाने का मामला सामने आया है। नीट पीजी काउंसलिंग कमेटी ने 48 डॉक्टर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इन डॉक्टर्स पर आरोप है कि इन्होंने फर्जी मूल निवासी प्रमाण पत्रों का इस्तेमाल कर सीटें हासिल कीं। इनमें से 41 डॉक्टर्स ने सीट अलॉट होने के बावजूद अब तक किसी कॉलेज में एडमिशन नहीं लिया है। अब इन डॉक्टर्स का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा सकता है। इन डॉक्टर्स के नीटी पीजी काउंसलिंग में शामिल होने पर भी रोक लगाई जा सकती है। प्रदेश के 8 निजी मेडिकल कॉलेजों में फर्जी मूल निवासी प्रमाण पत्र वाले जिन 48 डॉक्टर्स की सीट अलॉट की गई थी उन सभी का रजिस्ट्रेशन काउंसलिंग कमेटी ने रद्द कर दिया गया है। इन्हें एनआरआई कोटे से नीट पीजी काउंसलिंग में सीट अलॉट की गई थी। 

सम्बंधित ख़बरें