
म.प्र.राज्य सेवा के 16 अधिकारी IAS के रूप में पदोन्नत
भोपाल [महामीडिया] म.प्र.कैडर के 16 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत किया गया है। इनमें वह अधिकारी भी शामिल हैं जो विभागीय जांच के चलते पिछले सालों में प्रमोशन से वंचित रह गए थे। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने राज्य प्रशासन सेवा के 16 अफसरों को IAS अवार्ड करने का नोटिफिकेशन आज सोमवार 8 सितंबर को जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन में वर्ष 2023 के लिए मध्य प्रदेश के जिन आठ अफसर को इस अवार्ड किया गया है। उनमें नारायण प्रसाद , कैलाश बुंदेला, नंदा भलावी खसरे, अनिल कुमार डामोर, सविता झानिया, सारिका भूरिया, कमल सोलंकी और जितेंद्र सिंह चौहान का नाम है। इसी तरह 1 जनवरी 2024 से 31 जनवरी 31 दिसंबर 2024 के बीच खाली हुए पदों के विरुद्ध 8 अफसर को यह अवार्ड दिया गया है। इन अफसरों में संतोष कुमार टैगोर, निशा डामर, राकेश खसरे, शैली कानस ,रोहन सक्सेना ,कविता बतला ,सपना अनुराग और आशीष कुमार पाठक के नाम शामिल है।