
आज शेयर बाजार में 77 अंकों की बढ़त रही
मुंबई [महामीडिया] आज पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 77 अंक चढ़कर 80,787 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 32 अंक की बढ़त रही यह 24,773 के स्तर पर बंद हुआ।कंपनियों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और अल्ट्राटेक सीमेंट और के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई। एशियन पेंट्स, टाइटन, और सन फार्मा के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। ब्रोडर मार्केट में एनएसई मिडकैप 100 इंडेक्स 0.2 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 0.03 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा था।निफ्टी मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.1 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। इसके बाद रियल्टी, मीडिया, पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस और एफएमसीजी का स्थान रहा। दूसरी ओर निफ्टी फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।