नेपाल में युवाओं का उग्र प्रदर्शन

नेपाल में युवाओं का उग्र प्रदर्शन

भोपाल [महामीडिया] नेपाल में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया बैन के विरुद्ध 18 से 30 साल के युवाओं का आंदोलन सोमवार को उग्र हो गया। राजधानी काठमांडू में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड तोड़ दिए और संसद भवन परिसर में घुस गए। इतिहास में पहली बार नेपाल की संसद की सुरक्षा में इतनी बड़ी सेंधमारी हुई है। प्रदर्शनकारी अंदर घुस गए हैं और उन्होंने गेट नंबर 1 और 2 पर कब्जा कर लिया है। संसद भवन, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम आवास के पास के इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है।पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले दागे। इसके बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई। युवाओं का कहना है कि सरकार ने लोगों की आवाजों को दबाने के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाने जैसा कदम उठाया है।

सम्बंधित ख़बरें