
उ.प्र. में आंधी-बारिश से 60 लोग मरे
भोपाल [महामीडिया] उत्तर प्रदेश में बीते दो दिन में आंधी-बारिश से जुड़ी घटनाओं में 60 जबकि राजस्थान में दो लोगों की मौत हो गई है। UP के 64 जिलों में तेज आंधी-बारिश हुई है। गोरखपुर में सबसे ज्यादा 74 mm बारिश हुई। नोएडा में 80 kmph की स्पीड से हवा चली। सबसे अधिक मौतें कासगंज, फतेहपुर में पांच-पांच और मेरठ व औरैया में चार-चार हुई हैं।