महिला सम्मेलन की व्यवस्था महिलाएँ संभालेंगी

महिला सम्मेलन की व्यवस्था महिलाएँ संभालेंगी

भोपाल [महामीडिया] ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार भोपाल आएंगे। भोपाल के जंबूरी मैदान पर 31 मई को वे महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन की कमान पूरी तरह से महिलाओं के हाथों में होगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि सम्मेलन की व्यवस्थाओं में महिला नेतृत्व आगे होगा। महिलाएं ही पूरी व्यवस्था संभालेगी और पुरुष नेता मदद करेंगे । उन्होंने बताया कि भोपाल में आयोजित होने वाले सम्मेलन की व्यवस्थाओं में महिला नेतृत्व आगे होगा। पुरुष कार्यकर्ता पीछे रहेंगे। सरकार और संगठन तैयारियों में जुटा हुआ है। मंच संचालन से लेकर भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक, मीडिया और सुरक्षा तक का जिम्मा महिलाएं ही संभालेंगी। 

सम्बंधित ख़बरें