नोएडा में महर्षि संस्थान का शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

नोएडा में महर्षि संस्थान का शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

भोपाल [महामीडिया] महर्षि महेश योगी संस्थान के तत्त्वाधान में नौ दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय नोएडा में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में इस अवसर पर महर्षि शैक्षणिक संस्थानों के समूह अध्यक्ष ब्रह्मचारी गिरीश जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए शिक्षकों एवं छात्रों को समाज के समग्र विकास एवं समग्र शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने का आवाहन किया। ब्रह्मचारी गिरीश जी ने महर्षि चेतना पर आधारित शिक्षा को शिक्षा जगत के लिए परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी की एक विशिष्ट देन बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु पूजन एवं दीप प्रज्वलित करके शिक्षा निदेशक सी.डी. शर्मा जी ने किया। इसके पश्चात रिसोर्स पर्सन ने कोर्स डायरेक्टर डॉ. वीना बहुगुणा और सहायक कोर्स डायरेक्टर सुधीर जादौन के मार्गदर्शन और सहायता से महर्षि चेतना पर आधारित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया। इस शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में महर्षि विद्या मंदिर नोएडा, महर्षि नगर, अलीगढ़ मेंस, अलीगढ़ वन एवं अलीगढ़ 2 के 85 शिक्षक शामिल हो रहे हैं। यह नौ दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से प्रारंभ हुआ है जो लगातार 9 दिनों तक चलेगा। इस शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी शिक्षकों को महर्षि चेतना पर आधारित शिक्षा कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

सम्बंधित ख़बरें