विदिशा में 7 साल का बच्चा बोरवेल में गिरा

विदिशा में 7 साल का बच्चा बोरवेल में गिरा

विदिशा (महामीडिया):  विदिशा जिले की लटेरी तहसील के ग्राम आनंदपुर के पास स्थित खेरखेड़ी पठार के एक खेत में खुले पड़े बोरवेल में मंगलवार को एक सात वर्षीय मासूम गिर गया। यह बोरवेल करीब 60 फीट गहरा बताया जा रहा है। बालक इस बोरवेल में करीब 43 फीट नीचे फंसा है, जिसे निकालने के लिए प्रशासन का अमला जुटा हुआ है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से बोरवेल के चारों तरफ बैरिकेड्स लगाए गए हैं तथा पुलिस बल भी तैनात किया गया है। कलेक्‍टर उमाकांत भार्गव और लटेरी एसडीएम हर्षल चौधरी सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच चुका है। बोरवेल में फंसे बालक की सुरक्षा को लेकर सीएम शिवराज भी चिंतित हैं और स्‍थानीय अधिकारियों से पल-पल का अपडेट ले रहे हैं। उन्‍होंने स्‍थानीय अधिकारियों को बच्‍चे के रेस्‍क्यू के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। दो पोकलेन और सात जेसीबी की मदद से सुरंग बनाई जा रही है। अभी 10 फीट तक खोदाई हो गई है।प्रशासन को 50 फीट तक खोदाई करना है।

सम्बंधित ख़बरें