राखी त्यौहार के लिए 'राम'और 'स्वास्तिक' वाली राखियों की मांग

राखी त्यौहार के लिए 'राम'और 'स्वास्तिक' वाली राखियों की मांग

भोपाल [महामीडिया] रक्षाबंधन त्योहार के लिए थोक बाजार सज गए हैं। बाजार में विभिन्न प्रकार की राखियां उपलब्ध हैं। लेकिन इस बार भगवान राम और स्वास्तिक चिह्न वाली राखियों की की मांग ज्यादा हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल 10 प्रतिशत तक दाम बढ़ गए हैं। बाजारों में 10 से लेकर 2000 हजार रुपये तक की राखियां उपलब्ध हैं। दुकानदारों ने दिल्ली, कोलकाता और मुंबई से राखियां मंगवाई हैं। कोलकाता से जड़ी वाली राखी, दिल्ली से डोरी वाली और मुंबई से स्टोन वर्क की हुईं राखियों का स्टॉक किया गया है।  इस बार बहनें स्टॉन, रामचरण, पादुका, धनुष, हनुमान, खाटू श्याम, रुद्राक्ष के अलावा जर्री वाली राखियों को भी खूब पसंद करेंगी ।  इस बार बच्चों के लिए लाइटिंग व कार्टून वाली राखियां थोक विक्रेताओं ने बुलवाई हैं। अभी केवल थोक की दुकानों से फुटकर दुकानदार माल उठा रहे हैं क्योंकि फुटकर बाजार इस माह के अंतिम दिनों में ही जोर पकड़ेगा ।

 

सम्बंधित ख़बरें