सुप्रीम कोर्ट ने दिव्यांग बच्चों के मामले में राज्य सरकारों को फटकार लगाई

सुप्रीम कोर्ट ने दिव्यांग बच्चों के मामले में राज्य सरकारों को फटकार लगाई

मुंबई [महामीडिया] सुप्रीम कोर्ट ने विशेष आवश्यकता वाले (दिव्यांग) बच्चों के लिए शिक्षकों की नियुक्ति संबंधी अपने आदेशों का पालन न करने पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को फटकार लगाते हुए अवमानना की कार्रवाई की चेतावनी दी है। जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टीन जार्ज मसीह की पीठ ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने उसके आदेशों  का पालन नहीं किया है। पीठ ने उनसे तीन सप्ताह के भीतर निर्देशों के अनुपालन पर अलग-अलग हलफनामे दाखिल करने को कहा है।

सम्बंधित ख़बरें