
छत्तीसगढ़ शराब घोटले में छग के पूर्व मुख्यमंत्री का बेटा गिरफ्तार
भिलाई [महामीडिया] छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटले में अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भी जुड़ता नजर आ रहा है। आज शुक्रवार सुबह-सुबह प्रवर्तन निदेशालय [ED] की टीम ने भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निजी निवास स्थान पर दविश दी है। शराब घोटाला मामले में ईडी की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को गिरफ्तार करके रायपुर ले गई है । कार्रवाई को लेकर भाजपा सरकार पर भूपेश बघेल ने निशाना साधा है । कार्रवाई के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा के सत्र के लिए अपने निवास से निकल गए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिसे जो करना है वह कर ले मुझे न्याय पालिका पर भरोसा है।