
आधार कार्ड का नया डिजिटल सिस्टम जल्द
भोपाल [महामीडिया] आधार कार्ड अब सिर्फ पहचान का डॉक्यूमेंट नहीं बल्कि डिजिटल सुरक्षा का पर्याय बन गया है। आधार से जुड़ी KYC प्रक्रिया को पूरी तरह बदलने की तैयारी की जा रही है । अब अगर आप बैंक अकाउंट खोल रहे हैं, मोबाइल सिम ले रहे हैं या किसी भी सरकारी-प्राइवेट सर्विस के लिए KYC करवाना चाहते हैं तो अब आपको न आधार नंबर शेयर करना होगा, न OTP देना होगा, न बायोमेट्रिक की झंझट रहेगी। UIDAI अब QR कोड और PDF फॉर्मेट बेस्ड एक नया डिजिटल सिस्टम ला रहा है जो न सिर्फ प्रॉसेस को फास्ट और आसान बनाएगा बल्कि आपकी प्राइवेसी भी पूरी तरह सुरक्षित रखेगा।