छतरपुर में मूसलाधार बारिश जारी

छतरपुर में मूसलाधार बारिश जारी

छतरपुर [ महामीडिया] छतरपुर जिले में बीते 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। पानी की तेजी से हो रही आवक के कारण सिंचाई विभाग को सिंहपुर, कुटनी और बानसुजारा बांध के गेट खोलने पड़े हैं।  विभाग ने गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है। शहर के तालाबों में पानी ओवरफ्लो होने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और कई घरों में पानी घुस गया है। सिंहपुर बांध के ऊपर स्थित उर्मिल नदी में लगातार पानी की आवक हो रही है। इससे जलस्तर बढ़ने लगा है। कार्यपालन यंत्री के आदेशानुसार गुरुवार रात को बांध के दो गेट (प्रत्येक 0.5 मीटर) खोले गए। इससे बांध के नीचे उर्मिल नदी में 7 से 8 फुट तक जलस्तर बढ़ने की आशंका है। नागरिकों से अपील की गई है कि  वह नदी क्षेत्र से दूर रहें।

 

सम्बंधित ख़बरें