म.प्र.के हरदा और मंदसौर में भारी बारिश

म.प्र.के हरदा और मंदसौर में भारी बारिश

भोपाल [महामीडिया] म.प्र. के 23 जिलों ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर, शहडोल, उमरिया और अनूपपुर में कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती है। गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक सतना में 95, सागर में 58, टीकमगढ़ में 43, खजुराहो में 42, ग्वालियर, नौगांव में 23, पचमढ़ी में 22, मंडला में 21, सीधी में 15, जबलपुर एवं भोपाल में 12, दतिया, नर्मदापुरम एवं सिवनी में नौ, शिवपुरी एवं मलाजखंड में छह, उमरिया में पांच, नरसिंहपुर में दो, दमोह में एक मिलीमीटर बारिश हुई। हरदा जिले में  भारी बारिश के बाद नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाईवे पर आवागमन गुरुवार सुबह बंद हो गया। उधर मंदसौर के भानपुरा में तेज बारिश से जगह-जगह पानी भर गया है।

सम्बंधित ख़बरें