गुरुग्राम में 8 बांग्लादेशी गिरफ्तार

गुरुग्राम में 8 बांग्लादेशी गिरफ्तार

गुरुग्राम [ महामीडिया]  गुरुग्राम में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे विदेशियों की जांच के दौरान 8 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने जो भारतीय दस्तावेज दिखाए वह फर्जी पाए गए अब इन्हें उनके देश वापस भेजा जाएगा। अभी और संदिग्ध लोगों की जांच की रही है जिनमें और भी बांग्लादेशी नागरिक मिलने की आशंका जताई जा रही है। जांच में सामने आया है कि कई बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों ने गुरुग्राम का स्थानीय पता देकर आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवा लिए हैं। इनमें से अधिकांश ने किराए के मकानों का पता उपयोग  किया है। पुलिस ने मकान मालिकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह किराएदारों की पूरी जांच और पुलिस सत्यापन के बाद ही मकान किराए पर दें।

सम्बंधित ख़बरें