
निर्वाचन आयोग ने बीएलओ का मानदेय दोगुना किया
भोपाल [महामीडिया] भारत निर्वाचन आयोग ने देशभर में चुनाव आयोग के लिए काम करने वाले बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) की प्रोत्साहन राशि बढ़ा दी है। एमपी में काम करने वाले बीएलओ को प्रोत्साहन के रूप में मिलने वाली यह मानदेय राशि अब दोगुनी हो गई है। मध्य प्रदेश में बीएलओ को मिलने वाला मानदेय अब दोगुना कर दिया गया है। पहले बीएलओ को सालाना 6,000 रुपये मिलते थे, जो अब बढ़कर 12,000 रुपये हो गए हैं। चुनाव आयोग ने इस संबंध में आदेश जारी कर सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को नए मानदेय के आधार पर भुगतान करने के निर्देश दिए हैं।