
सागर जिले में एक ही परिवार के 4 लोगों ने आत्महत्या की
सागर [ महा मीडिया] सागर जिले की खुरई तहसील के देहात थानांतर्गत ग्राम टीहर में खेत पर बने मकान में एक चार लोगों की खुदकुशी का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार रात की रात बताई जा रही है। खुदकुशी का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। चिल्लाने की आवाज सुनकर मकान के ग्राउंड फ्लोर में रहने वाला भाई को घटना का पता चला। खुदकुशी करने वाले मनोहर लोधी की पत्नी मायके गई हुई थी। यह चार भाई हैं जिनमें से दो भाई गांव में रहते थे। उसके भाई नंदराम लोधी ने बताया कि वह सूचना पाकर वहां पहुंचे और सभी को खुरई अस्पताल लेकर आए ।