
भारत स्मार्टफोन निर्यात का बड़ा केंद्र बना
भोपाल [महामीडिया] भारत तेजी से स्मार्टफोन निर्यात का एक बड़ा केंद्र बनता जा रहा है। 2025 की पहली छमाही में भारत ने अमेरिका को 36 प्रतिशत स्मार्टफोन निर्यात किए जो पिछले साल के 11 प्रतिशत से काफी अधिक है। इस उछाल का सबसे बड़ा कारण है Apple का भारत में बढ़ता प्रोडक्शन और सरकार की नीतियां जिन्होंने विदेशी कंपनियों को भारत में कारखाने लगाने के लिए प्रोत्साहित किया है। इसके अलावा चीन के साथ बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव ने भी कंपनियों को भारत की ओर रुख करने के लिए मजबूर किया है। जनवरी से मई 2025 तक भारत ने अमेरिका को 2.13 करोड़ स्मार्टफोन भेजे जो पिछले साल की तुलना में तीन गुना अधिक है। इस दौरान भारत से स्मार्टफोन निर्यात में 182 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। आज स्मार्टफोन भारत का अमेरिका को सबसे बड़ा निर्यात होने वाला उत्पाद बन गया है।