
चौथा टेस्ट क्रिकेट मैच : कप्तान बेन स्टोक्स का 14वां शतक
मैनचेस्टर [ महामीडिया] भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। शनिवार को मैच का चौथा दिन है और पहले सेशन का खेल जारी है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 8 विकेट पर 633 रन बना लिए हैं। टीम 275 रन की बढ़त हासिल कर चुकी है। कप्तान बेन स्टोक्स और ब्रायडन कार्स क्रीज पर हैं। दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है। स्टोक्स शतक बना चुके हैं। उन्होंने 37 पारियों के बाद शतक लगाया है। स्टोक्स ने करियर का 14वां शतक बनाया है।लियाम डॉसन 26 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर दिया। इंग्लिश टीम ने आज 544/7 के स्कोर से खेलना शुरू किया। भारतीय टीम पहली पारी में 358 रन पर ऑलआउट हो गई थी।