
थाईलैंड-कंबोडिया झड़पों के चलते ट्रैवल एडवाइजरी जारी
मुंबई [महामीडिया ] कंबोडिया में भारत के दूतावास ने आज शनिवार को भारतीय नागरिकों के लिए एक यात्रा सलाह जारी की है जिसमें थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर जारी झड़पों के कारण सीमा क्षेत्रों में यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है । दूतावास ने यह भी कहा कि किसी आपात स्थिति में भारतीय नागरिक भारत के दूतावास नंबर पर 855 92881676 पर संपर्क कर सकते हैं या cons.phnompenh@mea.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं।