
इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट कल सुबह खुलेंगे
भोपाल [महामीडिया] नर्मदा घाटी के उपरी क्षेत्रों में हो रही वर्षा के कारण इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट रविवार सुबह खोले जाएगें। इस मानसून सीजन में बांधों के गेट पहली बार खुलेंगे। शनिवार को बांध के जलाशय का जलस्तर 258.41 मीटर और ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर 194.72 मीटर है। बांधों के गेट खोले जाने की संभावना को देखते हुए बांध प्रबंधन ने नर्मदा के किनारे और निचले क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है। दोनों बांधों के पावर हाउस से सभी टरबाइन चलाकर बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। इससे भी नर्मदा नदी में 1800 से 2000 क्यूमेक्स पानी का प्रवाह होने से जलस्तर बढ़ गया है। जलस्तर बढ़ने से बांधों के गेट खोलना आवश्यक हो गया है।